उत्तराखंडदेहरादून

अमित शाह के खिलाफ बसपा देहरादून ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

बसपा ने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

देहरादून : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर विरोधी वक्तव्य को लेकर दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी देहरादून के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना व विरोध प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजना था, परंतु आदर्श आचार संहिता लगने के कारण धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के जिम्मेदार लोग पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।

जैसाकि सर्वविदित है कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोडों एससी/एसटी आदि बहुजनों के मसीहा प्रेरणाश्रोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया, यह न केवल अशोभनीय है, बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है।

इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।

बहुजन समाज पार्टी ने मांग की है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

बहुजन समाज पार्टी भारत के राष्ट्रपति से आशा करती है कि आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस गंभीर मामले में सोच-विचार करके इस पर कुछ ना कुछ जरूर उचित कदम उठायेंगी।

इस दौरान टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्यपाल, रणवीर ठाकुर, धीर सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक, जिला महासचिव सत्येंद्र चोपड़ा, जिला कोषाद अध्यक्ष जयप्रकाश, महानगर अध्यक्ष जसपाल सिंह, आसाराम, हर ज्ञान सिंह, अनिल कुमार, राम सिंह, आर एस रवि, राजेंद्र कुमार, शमशेर सहित आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button