देहरादून : रक्षा अनुसंधान विद्यालय (RAV) मे पुनः एडमिशन शुरू करने पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंस राइट्स (NAPSR) ने समस्त अभिभावकों की ओर से DRDO के निदेशक एवं स्कूल की प्रिंसिपल का रीटा दरगन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अभिभावक हितैषी सम्मान से सम्मानीत किया है ।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार 21 दिसम्बर 2021 को DRDO द्वारा एक आदेश दिया गया था जो कि चंडीगढ़,पुणे,मसूरी और देहरादून समेत चार स्कूलों को बन्द करने को लेकर था जिसका आदर ये हुआ कि वर्ष 2022 से उस स्कूल मे नए एडमिशन बन्द कर दिए गए । किंतु छात्रों की शिक्षा और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए जिसके विरुद्ध एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने पीएमओ कार्यालय,राष्ट्रीय बाल आयोग,राज्य बाल आयोग और शिक्षा विभाग का दरवाजा खटखटाया था जिस पर सुनवाई के दौरान राज्य बाल आयोग ने मार्च 2023 को स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए जिस पर आपत्ति जताते हुए।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया, आरिफ खान के अनुसार दिल्ली हाइकोर्ट मे ढाई साल से लड़ाई चल रही थी कि तभी DRDO की ओर से अभिभावकों व छात्रों के हित मे एक बड़ा निर्णय लेते हुए सभी स्कूलों मे एडमिशन प्रक्रिया शुरु करने को लेकर 18 नवम्बर 2024 को एक पत्र जारी किया गया जिस्मे 06 जनवरी 2025 से नए एडमिशन हेतु फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे ।
इस पत्र का संज्ञान लेते हुए एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने DRDO निदेशक को मेल करके उनसे शिष्टाचार भेंट के लिए समय मांगा जिसके फलस्वरूप उनके प्रतिनिधि के तौर पर डिफेंस रिसर्च एजुकेशनल सोसायटी (DRESS) के सचिव डॉ०एसएस धोनी एवं सचिव नीरज पाण्डे जी से शिष्टाचार भेंट करके उन्हे तुलसी का पौधा देकर धन्यवाद दिया व “अभिभावक हितैषी सम्मान पत्र” देकर DRDO का आभार व्यक्त किया । लगभग एक घण्टे चली भेंट मे स्कूल मे बच्चों के शैक्षिक एवं मानसिक व शारिरिक विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों और चर्चा की गई ।
स्कूल प्रधानाचार्या से शिष्टाचार भेंट और सम्मान देने के पश्चात हुई चर्चा मे स्कूल की प्रधानाचार्या रीटा दरगन ने बताया कि स्कूल मे इस साल से नए शैक्षिक सत्र मे बाल वाटिका,स्मार्ट क्लॉस,इन दूर व आउट डूर खेलो पर फोकस के साथ-साथ स्कूल को इंटर तक करने का प्रयास किया जा रहा है । यदि इस साल तीन सौ से अधिक बच्चे एडमिशन लें तो ही हम आगे कुछ पॉजिटिव अनुभव लेकर बढ़ सकते हैं । उनके अनुसार इसमे सबसे बड़ी भूमिका अभिभावकों की होगी । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि यदि अभिभावक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और सस्ते CBSE स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो रक्षा अनुसंधान विद्यालय रायपुर रोड़ से अच्छा ऑप्शन कोई नही हो सकता क्योंकि नाम मात्र एडमिशन चार्ज,और फीस देने पर CBSE मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों के स्टॉफ जो यहां अपनी सेवाएं दे और NCERT किताबों से पढ़ाकर बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं ।
ऐसे समय मे अभिभावकों के पास एक बहुत अच्छा ऑप्शन बनकर यह स्कूल आया है जब निजी स्कूलों ने एडमिशन और शिक्षा के नाम पर हर तरफ लूट मचा रखी है ऐसे मे रक्षा अनुसंधान विद्यालय (RAV) अभिभावकों के लिए एक आर्थिक राहत से भरी खबर लेकर आया है । इस अवसर पर साथी मेनेन्द्र साही, शिक्षक अमित कुमार ।