देहरादून : राजपुर रोड स्थित ‘असली पप्पू ढाबा’ का भव्य शुभारंभ मोनी महाराज जी के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर ढाबे के मालिक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह ढाबा ग्राहकों को पारंपरिक स्वाद और उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के साथ विशेष अनुभव प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान ढाबे के मेन्यू और खासियतों का परिचय कराया गया। उन्होंने बताया कि यहां का खाना न केवल स्वादिष्ट होगा बल्कि ग्राहकों की सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। ढाबा भारतीय परंपरा के अनुरूप व्यंजन पेश करेगा, जिन्हें बुजुर्गों और यात्रियों द्वारा खासा पसंद किया जाता था।
*उत्तराखंड में बढ़ती पहचान*
‘असली पप्पू’ ब्रांड ने अपनी शुरुआत वर्ष 1976 में की थी और आज यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। देहरादून के प्रतिष्ठित राजपुर रोड पर स्थित यह ढाबा स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ध्यान में रखकर खोला गया है। ढाबे के मालिकों का उद्देश्य स्वादिष्ट और किफायती भोजन उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय निवासी और शहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस दौरान कुलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, चौधरी नरदीप सिंह और बांके बिहारी शर्मा जैसे प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे।
*पर्यटकों के लिए नया आकर्षण*
राजपुर रोड, जो पहले से ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, अब ‘असली पप्पू ढाबा’ के साथ और भी खास बन गया है। मसूरी और देहरादून घूमने आने वाले पर्यटक यहां पारंपरिक और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे।
मालिकों ने सभी उत्तराखंडवासियों और पर्यटकों को ढाबा पर आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि एक बार यहां का स्वाद लेने के बाद ग्राहक बार-बार लौटने के लिए मजबूर होंगे।