उत्तर प्रदेश

वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब का हुआ शुभारम्भ।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बड़ौत शहर में वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब प्राईवेट लिमिटेड़ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर नीरज भार्गव ने मुख्य अतिथि व डाक्टर नीरज वशिष्ठ और डाक्टर अर्जुन वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब के संचालक डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस लैब में हर प्रकार के पशुओं का ब्लड़ सैम्पल लेकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ-साथ सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, मिल्क कल्चर एण्ड़ सेंसेविटी, गोबर, पेशाब आदि की जांच की जायेगी। डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को इस अवसर पर पशुओं से जुड़ी अनेकों बीमारियों से अवगत कराया। डाक्टर नीरज भार्गव ने कहा कि इस लैब के बड़ौत में आ जाने के बाद क्षेत्र के पशुपालकों को बहुत लाभ होगा। कहा कि किसानों को समय से पशुओं की बीमारी के बारे में पता चल सकेगा, जिससे वह समय रहते उनकी बीमारी का ईलाज करा सकेंगें। वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब बड़ौत के सीईओ रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी लैब आधुनिक उच्च गुणवत्ता वाली मशीने लगायी गयी है और जांच की धनराशि न्यूनतम रखी गयी है। कुलदीप सिंह ने कहा कि पशुपालक लैब में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक पशुओं के विभिन्न प्रकार के सैम्पलों की जांच करा सकते है। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, संजीव मान, बाबुराम, प्रदीप कुमार, योगी अमित कुमार, पवन शर्मा हसनपुर मंसूरी, अंकित शर्मा, अनिल शर्मा खेकड़ा, राजीव तोमर, सुरेश पाल तोमर, सहदेव मलिक, डायरेक्टर नरेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button