केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, दिल्ली में एफआईआर दर्ज।
रांची : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को संजय सेठ के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश भेजे जाने के बाद दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही घटना से झारखंड के डीजीपी को भी अवगत कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
इन सब के बीच संजय सेठ आज शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. दिल्ली से रांची पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रंगदारी मांगे जाने की घटना पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि हमने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है और इस मामले में जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी ऐसी धमकी नहीं मिली थी।
रक्षा राज्य मंत्री के निजी सचिव संजय पोद्दार ने कहा कि इस मामले में दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. इधर, रंगदारी मांगे जाने की खबर के बाद संजय सेठ के समर्थकों के द्वारा लगातार फोन पर जानकारी मांगी जा रही है और उनके आवास पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार मामले में रांची पुलिस और एटीएस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अबतक 2 संदिग्धों को पकड़ा गया, अबतक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मामले में दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है।
अज्ञात अपराधियों के द्वारा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को लाल सलाम के साथ संदेश भेजा गया है. इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर संजय सेठ को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. धमकी वाला मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आया है. मैसेज भेजकर उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
संजय सेठ रांची सांसद होने के साथ-साथ देश के रक्षा राज्य मंत्री भी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार रांची सीट से चुनाव जीतने में सफल हुए थे. पुलिस को रक्षा राज्य मंत्री के द्वारा दी गई सूचना के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही झारखंड डीजीपी को अवगत करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीसीपी ने संजय सेठ से दिल्ली में शुक्रवार को इस मामले में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही इस कांड का खुलासा किया जाएगा।