उत्तराखंडदेहरादून

सीपीआई (एम) का आठवां राज्य सम्मेलन होगा कर्णप्रयाग।

देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का का आठवां राज्य सम्मेलन आगामी 22 से 24 दिसम्बर को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग शहर में आयोजित किया जाऐगा ।सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में पोलिट व्यूरो सदस्य, पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन ,केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णन तथा सीपीएम राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी तथा अन्य नेतागण होंगे । सम्मेलन पार्टी ने दिवगंत नेता कामरेड कौंसवाल के नाम समर्पित किया है ।सम्मेलन के अवसर पर कर्णप्रयाग में दिवगंत पार्टी नेताओं के नाम द्वार बनाये जाएंगे ।

सम्मेलन की शुरुआत 22 दिसम्बर 024 को विशाल जनसभा के साथ शुरू होगी ,जनसभा से पूर्व कर्णप्रयाग में रैली का आयोजन ‌किया गया है ।सम्मेलन में राज्यभर के पार्टी प्रतिनिधि शामिल होंगे जो सम्मेलन में राजनैतिक ,सांगठनिक तथा भविष्य की कार्ययोजना में चर्चा करेंगे ।सम्मेलन की तैयारी हेतु स्वागत समिति का गठन किया जिसके अध्यक्ष राजस्थान विश्व विधालय के पूर्व प्रोफेसर श्री एकेश्वर हटवाल होंगे ।

आज सम्मेलन की तैयारी हेतु राज्य कमेटी की बैठक कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण की अध्यक्षता में यहाँ राज्य कार्यालय में सम्पन्न जिसमें राज्य सचिव कामरेड नेगी द्वारा चर्चा के लिऐ सम्मेलन की प्रारम्भिक रिपोर्ट पेश की जिसपर विभिन्न साथियों ने चर्चा की ।

चर्चा में भाग लेने वालों कामरेड इन्दु नौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित ,भूपालसिंह रावत,महेन्द्र जखमोला ,शिवप्रसाद देवली ,लेखराज ,नितिन मलेठा ,अनन्त आकाश ,आर पी जखमोला ,कमरूद्दीन , सुरेन्द्र रावत, सत कुमार ,माला गुरूंग ,हिमान्शु चौहान ,एन एस पंवार ,शम्भू प्र ममगाई ,विजय भट्ट आदि ने विचार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button