देहरादून : उत्तराखंड समानता पार्टी की 15 दिसंबर को परिसीमन के मुद्दे पर देहरादून में आहूत रैली को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है जिसमें प्रमुख रूप से मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति एवं पहाड़ी स्वाभिमान सेना ने समर्थन दिया है। अपर नत्थनपुर के एक वैडिंग प्वाइंट में दिनांक 3 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड समानता पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीके बहुगुणा ने की एवं संचालन प्रमुख महासचिव एलपी रतूडी़ ने किया।
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सचिव प्रांजल नौडियाल तथा पहाड़ी स्वाभिमान सेना से पंकज उनियाल, पंकज पोखरियाल, प्रमोद कला ने बैठक में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड समानता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भंडारी, महासचिव टीएस नेगी, कोषाध्यक्ष अतुल चंद रमोला, सलाहकार जेपी कुकरेती एवं प्रांतीय प्रवक्ता वीके धश्माना तथा विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े व्यक्ति सुनील गौड़, कालिका प्रसाद सेमवाल, एमपी उनियाल, बीपी सेमवाल, दरवान सिंह नेगी, भूपेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, सीएस भंडारी, नरेश नौटियाल, प्रेम सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने एक स्वर में कहा है कि अगले परिसीमन में पहाड़ी क्षेत्र की विधानसभा सीटें घटकर बहुत कम हो जाएंगी और मैदानी क्षेत्र में सीटें बढ़ेंगी , इससे पर्वतीय औरप्रदेश की अवधारणा ही समाप्त हो जाएगी इसलिए उत्तराखंड समानता पार्टी के रैली कार्यक्रम में सभी लोग पर चढ़कर के प्रतिभाग करेंगे।