देहरादून : प्रेस क्लब मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा आगामी निकाय चुनाव मे विजय होने पर राज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर विधायक त्रिलोकपुरी दिल्ली व सह प्रभारी आप उत्तराखंड रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि राज्य की जनता आगामी निकाय चुनाव मे आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाकर निकाय चुनाव मे प्रचंड बहुमत देती है तो हम जनता को निकाय कार्यक्षेत्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की गारंटी देते है।
नगर निगम चुनाव मे आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी
1) वर्षों से खाली पडी निगम भूमि पर स्मार्ट स्कूल बनाकर बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे।
2) चार से पाँच वार्डो पर एक मौहल्ला क्लिनिक बनाकर जनता को फ्री जाँच व ईलाज देंगे।
3) सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर शहर को गंदगी मुक्त करायेंगे।
4) मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देकर भवन ऋण उपलब्ध करायेंगे।
5) मौहल्ला व कालोनियों मे उच्च कोटी की हाई मास्क लाईट लगायेंगे, साथ ही जर्जर पडे बिजली के खंभो के स्थान पर नये खंभे लगाऐंगे।
6) निगम अधिकारीयों द्वारा आपके निवास पर पहुँचकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर होम डिलीवरी सुविधा देंगे।
7) अधिकारीयों द्वारा कर्मचारीयों से की जाने वाली अवैध वसूली बंद करेंगे।
8) ठेका प्रथा पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को पक्का करेंगे, साथ ही कर्मचारीयों के लिऐ हल्कावार बैठने की व्यवस्था करायेंगे।
9) जनता की सुविधा के लिए शहर मे उच्च स्तरीय पार्किंग बनायेंगे।
10) शहर मे वरिष्ठ नागरिकों के लिऐ वाचनालय व पुस्तकालय बनायेंगे।
11) शहर के बीच पडें, बदहाल पार्कों का कायाकल्प कर जनता को समर्पित करेंगे।
12) निगम भूमि पर बारात घरों का निर्माण कर न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करायेंगे।
13) शवदाह ग्रहों को आधुनिक कर बेहतर पेयजल व बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करायेंगे।आवारा पशुओं की देखभाल के लिऐ उचित व्यवस्था करेंगे।
14) रेहडी पटरी वालों का लाईसेंस जारी कर वेंडिंग जोन बनाकर स्थान देंगे।
15) सडक निर्माण मे घटिया साम्रगी के उपयोग पर दण्ड निर्धारित करेंगे। अधिक से अधिक तारकोल सडकें निर्मित करेंगे।