लोकसभा में आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन का मुद्दा उठा।

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र 2025 के दूसरे चरण का आज शुक्रवार को आठवां दिन है. जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 25-26 के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले ‘प्राप्ति बजट 2025-2026 में सुधार’ के संबंध में एक बयान देंगी. कार्यवाही की कार्यसूची के अनुसार, लोकसभा स्थायी समितियों की कई रिपोर्टों की प्रस्तुति और चर्चा सहित प्रमुख विधायी मामलों को उठाएंगी। वहीं,
राज्यसभा में आज गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा फिर से शुरू होने की उम्मीद है. इससे पहले गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को डीएमके सांसदों द्वारा परिसीमन पर विरोध प्रदर्शन के बाद बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के स्थगित कर दिया गया था, जिन्होंने चुनावी सीमाओं के किसी भी पुनर्निर्धारण का विरोध करने वाले नारे लिखी टी-शर्ट पहनी थी. बता दें, संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और 4 अप्रैल तक चलेगा।



