देहरादून : सड़कों के जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है, अब कहीं भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों को टो कर ट्रैफिक कार्यालय ले जाया जाएगा और वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने के लिए देहरादून जनपद के नगर और देहात क्षेत्र में अलग-अलग मार्गों पर पुलिस ने कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है।
एसएसपी देहरादून के मुताबिक नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को टो करने के लिये अब 21 क्रेनें संचालित की जाएंगी, अतिरिक्त क्रेनें बढ़ाने के लिए दून पुलिस ने शासन से अनुमति ले ली है। अब तक जनपद के मुख्य मार्गों पर कार्रवाई करने के लिये सिर्फ 09 क्रेनें संचालित की जा रही हैं।
क्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य कनेक्टिंग रूटों में भी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई होगी इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी टोइंग की कार्रवाई की जाएगी।