उत्तराखंडदेहरादून

रसूखदारों की मिलीभगत से दमन की निति : भैरव सेना।

देहरादून : भैरव सेना संगठन द्वारा केन्द्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा अनिता थापा के नेतृत्व में भारी संख्या में जोरदार प्रदर्शन के साथ जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष संदीप खत्री पर उंचे रसूख के चलते हुये झूठे मुकदमों को लेकर जांच की मांग को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखंड के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया, ताकि प्रकरण से सम्बंधित विभागों को सघन जांच हेतू निर्देशित किया जा सके। जिसमे की समर्थन हेतू दर्जनभर से अधिक धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

संगठन के गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी ने बताया कि सिडकुल ग्रोथ सेंटर कोटद्वार की एल्डेको पैन्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 50 से अधिक श्रमिक न्याय हेतू एक वर्ष से संघर्षरत थे। इस दौरान प्रताड़ित श्रमिको ने जिलाधिकारी पौड़ी, उप-जिलाधिकारी कोटद्वार, उप-श्रम विभाग कोटद्वार, महापौर कोटद्वार तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को ज्ञापन एवं लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। निराश श्रमिकों द्वारा 17 जुलाई 2025 में भैरव सेना संगठन से मदद मांगी, जिस पर संगठन का 5 सदस्यीय दल दर्जन भर से अधिक प्रताड़ित श्रमिकों सहित पुलिस की निगरानी में सिडकुल कोटद्वार पहूँचे और फैक्टरी के मुख्य द्वार के बाहर ही फैक्टरी के प्रतिनिधि से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत कर प्रकरण को सुलझाने का आश्वासन लेकर वापस आ गये इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पंवार के नेतृत्व में आये पुलिस कर्मियों द्वारा प्रकरण की विडियो भी बनाई गई। परन्तु शान्ति वार्ता के बावजूद कुछ श्रमिकों को काम पर आने नही दिया गया और संगठन के अध्यक्ष पर संगीन अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 14 अगस्त को गिरफ्तार भी कर लिया। जोकि रसूखदारों की मिलीभगत में दमन की निति नजर आ रही है। जिसकी सघन जांच ना हुई तो संगठन सड़कों पर आन्दोलन के लिये बाध्य होगा।

राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकरण में भारी अनियमितताओं का होना बताया और कहा की संगठन भैरव सेना के समर्थन में है। वहीं हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा की संदीप खत्री पूरे प्रदेश में निस्वार्थ भाव से सामाजिक गतिविधियां करते हैं। जिस कारण प्रदेशभर में उनका प्रभाव है और ऐसे व्यक्ति पर सिर्फ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है जिसका विरोध होगा। सनातन युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय ने प्रकरण को लेकर नाराजगी व्यक्त की। काली सेना ने प्रतिष्ठित समाजसेवीयों पर योजनाबद्ध रूप से मुकदमें दर्ज करने को दमनकारी निति बताया।

हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर आरोपीयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी अध्यक्ष मदन बिष्ट ने प्रकरण को लेकर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी, सनातन संस्कृति संगठन की राधा धोनी ने कहा की प्रशासन के कुछ लोग नियमानुसार कार्य करने के बजाय रसूखदारों की कठपुतली बने हैं।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र डोभाल ने न्यायलयी प्रक्रिया पर विश्वास जताते हुए। उत्तराखंड शासन से प्रकरण में एक माह के अंतराल में उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर सम्बंधित अधिकारीयों पर कार्यवाही नही होती है तो सड़को पर उतरने की चेतावनी दी। इस दौरान उपरोक्त संगठनों सहित शिव सेना से सागर रघुवंशी, वैदिक मिशन से जगवीर सैनी, सहयोग रक्षा सेवा संगठन से दीपक कुमार का भी समर्थन रहा।

भैरव सेना से उपरोक्त उपस्थित कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा काजल चौहान, गढ़वाल महासचिव अन्नू राजपूत, जिला प्रभारी अमरजीत सिहं, मिडिया प्रभारी अमन कुमार, करण शर्मा, संजय पंवार, हिमांशु भट्ट, संजीव टांक, सुमित, नीतू सिहं, नेहा राणा, शुभम, अरूण थापा, अजीत बिष्ट, नीलम राणा, रीमा सिहं सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button