उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

कर्नल मल्ल की स्मृति में बॉक्सिंग टूर्नामेंट का दूसरा दिन रहा खास।

देहरादून : मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका चार दिवसीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट कर्नल के एस मल्ल की स्मृति में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर में आयोजित किया आयोजित किया जा रहा है प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक जगदीश सिंह भंडारी एवं गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा अति विशिष्ट अतिथि पूर्व उप अधीक्षक पुलिस डी पी जुयाल लेफ्टिनेंट कर्नल एन के गुप्ता शिक्षा अधिकारी 116 इन्फेंट्री ब्रिगेड आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कौशिक गोपाल छेत्री केडीएस भंडारी प्रभा शाह राजेंद्र शाह सहित उत्तराखंड खेल विभाग के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव कैप्टन दुर्गा थापा छेत्री रमेश चतुर्वेदी द्वारा कर्नल के एस मल्ल की फोटो के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। लगातार खेलों के आयोजन के लिए एवं भारतीय सेवा में रहते हुए उनकी विभिन्न साहसिक गतिविधियों को याद किया गया। सभी ने उनको संस्मरणों के साथ याद किया और उनसे प्रेरणा लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। “भारत माता की जय” के साथ प्रतियोगिता की बाउट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत ने ज्यूरी एवं ऑफिशियल के रूप में कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग, पदम बहादुर गुरुंग, प्रदीप कुमार ऐरी, तुषार जायसवाल, संध्या थापा, पूजा नेगी, अश्वनी थापा, अंकित कक्तवान, तुषार राणा, संजय सिंह, प्रियंका सिंह, विजय ठाकुर, प्रदीप थापा ने भूमिका निभाई।

आज के मुकाबले में जीत कर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे : –

मिनी बालक वर्ग – पहले वेट में दक्ष ने नोमान को 25 से 28 किलोग्राम भार वर्ग में अनमोल ने मयंक लेखक ने रोहित 28 से 31 किलोग्राम भार वर्ग में शौर्य ने आदित्य प्रणय ने श्रेयांन 31 से 34 में प्रथमेश ने त्रिजल जतिन ने अंश 34 से 37 में स्वरूप ने अक्षित अरमान ने अभिनव 35 से 40 में युवराज ने राज दीपांशु ने लक्ष्य 40 से 44 में अभिषेक ने अभिनव लोवेश ने रोनि 47 से 50 में नमन ने रितेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मिनी बालिका वर्ग 23 से 26 किलोग्राम भार वर्ग में सुभिक्षा ने प्रियांशी 26 से 29 में वर्षा ने सलोनी माही ने मेघा 29 से 32 किलोग्राम में आराध्या ने दीक्षा वाणी ने नंदिनी 32 से 36 किलोग्राम में निधि ने आराध्या 36 से 40 में चित्रांशी ने अवनी नव्या ने रेंसा 40 से 44 किलोग्राम में वर्दी ने दिशा नव्या ने अंशिका नेगी 44 से 48 में अंशी ने नीति का और अंशिका ने काव्य को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

सब जूनियर बालिका सेमीफाइनल 33 से 36 किलोग्राम भार वर्ग में पीहू ने महक 39 से 42 में वंशिका ने अमूल्या समीक्षा ने सोनाक्षी 44 से 47 में महक ने दृश्या 44 से 47 में भवनीत ने राधिका 48 से 51 में अंशिका ने स्वास्टी अनुष्का यादव ने अदिति 54 से 57 में साक्षी ने अनुष्का अनामिका ने अवंतिका 60 प्लस में मुस्कान ने आलिया व समृद्धि ने आराध्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सेमी फाइनल मुकाबला के साथ कुछ फाइनल मुकाबला कल भी खेले जाएंगे 26 तारीख को शेष फाइनल मुकाबले के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:53