लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से एक बार फिर मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
साथ ही मायावती ने कहा है कि…. मुझे आज एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी लोगों का हार्दिक आभार तथा इसके लिए मुझे देश के कोने-कोने से बधाई देने वाले सभी लोगों का भी मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।
उल्लेखनीय है कि बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक कांशीराम ने 15 दिसम्बर 2001 को सार्वजनिक तौर पर मुझे बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट का उत्तराधिकारी घोषित किया था और उनकी बीमारी के कारण 18 सितम्बर 2003 को पहली बार मैंने बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।