वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट ने किया सांसद को सम्मानित।
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट बागपत द्वारा बागपत शहर के वात्सायन पैलेस में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बागपत के सांसद डाक्टर राजकुमार सांगवान को फूलमाला व पटका पहनाकर, चादर औढाकर, पगड़ी पहनाकर व मूमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट द्वारा डॉ राजकुमार सांगवान को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मुफ्त इलाज करवाने, अग्रवाल मण्डी टटीरी में बनने वाले फ्लाई ओवर का काम शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाने, जिला अस्पताल बागपत में एमआरआई के विशेषज्ञों तथा हड्डी रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति कराने, बागपत-मुरादनगर मार्ग पर बागपत से ललियाना गांव तक नियमित दैनिक बस चलवाये जाने, बागपत नगर के सामने यमुना नदी पर पुल बनवाये जाने, पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालिज बागपत के निकट से पुराना कस्बा जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जा हटवाये जाने आदि की मांग की गयी। डॉ राजकुमार सांगवान ने सम्मानित किये जाने पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट बागपत का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोगों ने मुझको जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस जिम्मेदारी को पूरी लग्न के साथ निभाऊंगा और लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। जनता से किये हर वादों को पूरा करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत किये गये। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मास्टर राकेश मोहन गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के संरक्षक राजपाल शर्मा व बशीर खान, अध्यक्ष महासिंह चौहान, महासचिव महेन्द्र सिंह धामा, कोषाध्यक्ष राकेश मोहन गर्ग, राधेश्याम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, हरिमोहन शर्मा, जयप्रकाश धामा, वेदप्रकाश भारद्वाज, ब्रजमोहन गौतम, गजेन्द्र सिंह बली, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश्वर तोमर, शीशपाल आर्य, डॉ सुरेश चन्द कौशिक, ब्रहमपाल रूहेला सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।