देहरादून : मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2024 को शहर क़ाज़ी देहरादून के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिमों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई, सबसे अहम चर्चा इस बात पर हुई की अंतिम ईश दूत मुहम्मद स0अ0व0 पर आए दिन कोई न कोई अभद्र टिप्पणी कर देता है।
हाल ही में महाराष्ट्र के रामगिरी नामक व्यक्ति ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो की निंदनीय ही नहीं कानूनन दंडनीय भी है, जिससे दुनिया भर के मुस्लिमों और इंसाफ पसंद लोगो की भावनाएं आहत हुई, परंतु महाराष्ट्र सरकार इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ना कर इसके समर्थन में है।
इस कारण मुस्लिम सेवा संगठन ने, जमीयत उलेमा ए हिंद, तंजीम आईमा ए मस्जिद, एवं विभिन्न सामाजिक, गैर राजनीतिक संगठनों और प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर दिनांक 25 अगस्त 2024 को समय 10 बजे स्थान परेड ग्राउंड से डीएम कार्यालय तक एक विशाल रैली का आह्वान किया है।