देहरादून : बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशों अनुसार दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद को देहरादून में समर्थन करते हुए मांग की है कि 1 अगस्त 2024 को SC & ST आरक्षण में क्रीमी लेयर उप वर्गीकरण करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में संविधान संशोधन विधेयक या अध्यादेश के द्वारा भारत सरकार को रोकना चाहिए।
बसपा सुप्रीमोँ मायावती राष्ट्रीय अध्यक्षा बहुजन समाजपार्टी पूर्व सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 1 अगस्त, 2024 को SC &ST आरक्षण में क्रीमी लेयर व उप वर्गीकरण करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति व्यक्त की गई है। अतः इसे शीघ्र अतिशीघ्र संसद में संविधान संशोधन विधेयक या अध्यादेश लाकर निष्प्रभावी किया जाये। SC & ST
आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए संविधान के अनुच्छेद 341 व 342 के तहत माननीय राष्ट्रपति द्वारा घोषित SC & ST जातियों के संबंध में छेड़-छाड़ व उप वर्गीकरण का अधिकार किसी को भी नहीं है। शीघ्र अति शीघ्र संसद में संविधान संशोधन विधेयक द्वारा दिनांक 01.08. 2024 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी बनाया जाय।
1 अगस्त के फैसले के बाद मायावती ने विभिन्न चैनलों के द्वारा ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार को चेताया है। इस संबंध में SC, ST & OBC के आरक्षण को सभी वर्गों व सभी वर्ग की सीटों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये जायें। महिलाओं पर पूरे देश में हो रहे अन्याय व अत्याचार पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।
इस दौरान सत्यपाल, सत्येंद्र चोपड़ा, पदम सिंह, आशाराम, स्पर्श प्रालिया, मान सिंह गौतम, प्रमोद कुमार, मास्टर नरदेव सिंह, मनोज कुमार, अब्दुल मलिक, दीपक रावत, विनोद कुमार कटारिया, जगदीश खरे सहित आदि लोग मौजूद थे।