राजस्थान
06 को शाम 05 बाद होंगे श्याम दर्शन।
खाटूश्यामजी. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि दिनांक 06.08.2024 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 05.08.2024 को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 06.08.2024 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।