
देहरादून : अंजना कौर की भूख हड़ताल समाप्त बाहरी एजेंसी से जांच कराने के आश्वाशन व स्थानांतरण ज्वाइनिंग के बाद शीघ्र वापसी का आश्वाशन ।
इस अवसर पर चेयरमैन भूमि सिंह, प्रधान प्रबंधक सक्षम श्रीवास्तव, निदेशक शीतल नौटियाल व महिला डेयरी की प्रबंधक श्रीमती गुप्ता धरना स्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा वहां उपस्थित सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, sc/st यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मदन लाल, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, राजवीर सिंह ,स्वाभिमान सेना के शंखधर , नेगी,अशोक कुमार , अनामिका ,शिवम् , सन्नी ,संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीटू देहरादून के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि यह श्री राजीव कुमार उनकी पत्नी श्रीमती अंजना कौर के कड़े संघर्ष की जीत है, उन्होंने बताया कि कई दौर की वार्ता के पश्चात मांगों पर सहमति हुई जिसे आंचल डेयरी मेँ चल रहे गतिरोध को दूर किया गया ।

