भाकियू (तोमर) ने किसानो की समस्याओं को लेकर किया जिला कारागार पर धरना-प्रदर्शन।

मुजफ्फरनगर — भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने जिला जेल पर जमकर प्रदर्शन किया जिला जेल पर धरना देते हुए आरोप लगाया कि बंदियां और मिलाई पर आने वाले उनके परिजनों से अवैध उगाई की जा रही है धरना देते हुए कार्यकर्ताओं ने जेल अधीक्षक के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की ओर आरोप लगाया कि जेल में बंदियों से अवैध उगाई की जा रही और उन्होंने कहा कि जिला जेल में जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों के परिजनों को खाने पीने का सामान नहीं ले जाने दिया जा रहा है और वही सामान जिला जेल कैंटीन में 5 से 6 गुना रेट पर बिक रहा है वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के सदर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक समस्या होगा समाधान नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और उन्होंने बताया की गिनती काटने के नाम पर भी ₹5000 की अवैध उगाई की जा रही है स्पेशल पर्ची के नाम पर भी बाहर गेट पर किसानो व आमजन से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है वही हंगामे की सूचना पर थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बीएस वर्मा के साथ भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं की घटों नोक झोंक के बाद धरने को शांत कराया गया धरना प्रदर्शन के बीच पहुंचे जेलर ने जेल अधीक्षक के साथ कल एक वार्ता के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान कराने का मजबूत आश्वासन दिया उसके बाद भाकियू तोमर के पदाधिकारियो ने जेलर को एक ज्ञापन देकर धरना समाप्त कराया।


