देहरादून : चौकी आईएसबीटी पर सूचना मिली की ऑफिसर्स कालोनी चंद्रबनी में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची तो ज्ञात हुआ कि योगेंद्र शर्मा पुत्र सुदेश शर्मा उम्र 38 वर्ष स्थाई पता गांव भेरमु थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
हाल पता दून ऑफिसर्स कॉलोनी चंद्रमणि थाना पटेलनगर ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। मृतक परिवार सहित किराए पर रहता था। मृतक ई रिक्शा चलाता था। शेष कार्यवाही प्रचलित है।