उत्तराखंडदेहरादून

राज्य में बड़े पैमाने पर आईएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले।

देहरादून : उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले।

32 आईएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले।

आनंद वर्धन मुख्य सचिव से हटाया गया जलागम ,मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का पदभार।

सचिन कुर्वे से हटाया गया पर्यटन व धर्मस्य मुख्य अधिकारी पर्यटन विकास।

दिलीप जावलकर से हटाया गया सचिव सहकारिता नई जिम्मेदारी सचिन जलागम निदेशक, ऑडिट मुख्य परियोजना निदेशक।

वीवीआरसी पुरुषोत्तम को मिली सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी।

पंकज पांडे से हटाया गया सचिव श्रम अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं कर्मकार बोर्ड ।

चंद्रेश यादव को मिली खाद आयुक्त की जिम्मेदारी ।

वी षडमुगम से हटाया गया निदेशक ऑडिट।

आर राजेश कुमार से हटाया गया सचिव सिंचाई लघु सिंचाई ।

नीरज खैरवाल से हटाया गया सचित समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण और सचिव भाषा की दी गई जिम्मेदारी ।

श्रीधर बाबू को सचिव समाज कल्याण की दी गई जिम्मेदारी ।

युगल किशोर लघु सिंचाई व सिंचाई विभाग की गई जिम्मेदारी ।

धीरज गैबरियल सचिव पर्यटन व धर्मस्य मुख्य अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई जिम्मेदारी ।

पराग मधुकर विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग।

सोनिका से हटाए गए अपर सचिव सहकारिता नागरिक उड़िया, प्रबंधक सहकारिता।

रंजन राजगुरु अपर सचिव बाल विकास कल्याण की दी गई जिम्मेदारी ।

आनंद स्वरूप से हटाया गया अपर सचिव नियोजन ।

आशीष चौहान से हटाया गया जिलाधिकारी पौड़ी नई जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड सिविल एवियशन डेवलपमेंट अथॉरिटी वह खेल की दी जिम्मेदारी ।

स्वाति भदोरिया को जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई ।

रीना जोशी अपर सचिव राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई ।

हरिश्चंद्र कांडपाल से निदेशक सेवा योजना हल्द्वानी का पदभार हटाया गया ।

मंजुल गोयल अपर सचिव तकनीकी शिक्षा मिशन निदेशक एचएम की जिम्मेदारी दी गई ।

संजय कुमार से निदेशक दुग्ध विकास निदेशक महिला डेयरी हटाकर निदेशक सेवा योजना का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई ।

हिमांशु खुराना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमसी की जिम्मेदारी हटाई गई ।

अभिषेक रोहिल्ला को परियोजना निदेशक यू यू एस डी ए की जिम्मेदारी ।

नवनीत पांडे अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई ।

सौरभ गहरवार से डीएम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी हटाई गई प्रबंधक निदेशक सिडकुल महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY की जिम्मेदारी दी गई ।

मेहरबान सिंह बिष्ट जिलाधिकारी उत्तरकाशी से हटकर अपर सचिव ऊर्जा सहकारिता निदेशक उरेडा प्रबंधन सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई ।

प्रशांत कुमार आर्य जिला अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया ।

दीप्ति सिंह को महानिदेशक शिक्षा की मिली जिम्मेदारी ।

प्रतीक जैन को बनाया गया जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ।

मनीष कुमार को बनाया गया जिलाधिकारी चंपावत ।

दिवेश शाशनी मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई।

इसके साथ ही 24 पीसीएस अधिकारियों के भी कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button