उत्तराखंडदेहरादून

शिक्षक एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी।

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन देहरादून द्वारा आज मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया, अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षक व कर्मचारी पिछले कई वर्षों से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। परंतु अभी तक भी ज्ञापन में लिखित प्रकरणों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इस बार जनपद देहरादून व सभी जनपदों की कार्यकारिणी द्वारा इस आशय से ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है कि सरकार जल्द से जल्द ज्ञापन पर लिखित बिंदुओं पर कार्यवाही करे। जिससे कि संविधान द्वारा दिये गए आरक्षण से अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षक व कर्मचारी उपेक्षित ना रहें। गढ़वाल मंडल मंत्री मांगेराम मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार को प्रतिनिधित्व की समीक्षा करते हुए आवश्यक अधिनियम बनाने के लिए कहा है। जिला संरक्षण देहरादून डॉक्टर जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि 24 मई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता के पश्चात आज तक कोई भी जवाब देने की जरूरत नहीं समझी गई। ना ही कोई समस्या हल की गई। यदि 7 जून 2025 तक शिक्षक संगठन को समय नहीं दिया जाता है। वार्ता नहीं की जाती है, तो शिक्षक संगठन सभी संगठनों का सहयोग लेकर चरणबद्ध तरीके से प्रदेशव्यापी प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन के बिंदुओं में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि निम्न ज्ञापन में रखी गई हैं। पदोन्नति में आरक्षण विषयक इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। वर्ष 2019 के बाद राज्य सेवाओं हेतु बनाए गए रोस्टर में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाए। विभागीय पदोन्नति वाले पदों में एससी एसटी वर्गों का प्रतिनिधित्व पूर्ण किया जाए। एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन को विभागीय स्तर पर प्रतिनिधि संगठन की मान्यता दी जाए। प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के सभी पदों को शीघ्र भरा जाए। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति की जटिल प्रक्रिया को सरल किया जाए। केशर सिंह राय जिला अध्यक्ष देहरादून व नरेश टम्टा जिला मंत्री देहरादून के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अर्चना सतीश उपाध्यक्ष, प्रेम मोहन सह सचिव, सुमित लाल कोषाध्यक्ष, किरण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर, राकेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला ,डॉ जितेंद्र बुटोइया संरक्षक, किरणपाल सिंह गढ़वाल मंडल संरक्षक, गढ़वाल मंडल मंत्री मांगेराम मौर्य, भारत कुमार सोनियाल, स्नेहलता बिडलान ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर, शिवचरण बनवाल, शूरवीर सिंह तोमर, सुशील कांदली कोषाध्यक्ष गढ़वाल मंडल, देवेंद्र चौहान व अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button