
देहरादून : कलयुग दर्शन राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा सामुदायिक केंद्र बीएचईएल हरिद्वार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बताते चलें वृक्षमित्र डॉक्टर त्रिलोक चंद्र सोनी लंबे समय से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं जहां उनके द्वारा अक्षर ज्ञान से छात्रों का भविष्य संवारा जा रहा है वहीं प्रकृति को संजोकर एक पर्यावरणीय संतुलन बनाने के लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में मीयर किरन जैसवाल, महंत शुभम गिरी, सरविंदर कुमार, नदीम सलमानी, दीपक झा, नरेश मित्तल, सागर कुमार, विजय कुमार,अवधेश कुमार, जमशौल अली आदि उपस्थित थे।

