06 सूत्रीय मांगों को लेकर मंच ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
लखनऊ : राष्ट्रीय दलित जागरण मंच द्वारा 06 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
1. भारत गणतन्त्र की संसद में स्थापित शिनंगोल को तत्काल हटा कर भारतीय संविधान को उक्त स्थान पर रखा जायें।
2. संसद भवन से हटाई गई बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा माधी की प्रतिमाओं को संसद परिसर में लगवाया जाए।
3. देश में जातिगत जनगणना कराई जाए।
4. देश में विभिन्न विभागों में लागू किए गये निजीकरण को समाप्त किया जाए अथवा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग को निजीकरण में भी आरक्षण लागू किया जाए।
5. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग के आरक्षण को संविधान की नौवी अनुसूची में शामिल किया जाए।
6. देश के विभिन्न विभागों में रिक्त पडे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग के बैक लॉक कोटे को तत्काल भरा जाए।
अतः उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूरा कराने हेतु राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने राष्ट्रपति से मांग की।