पाकिस्तान : सरकार ने इमरान खान की पार्टी PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पर बैन लगाने का लिया फैसला।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की वजह से पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
जिस कानून से कसा था मुशर्रफ पर शिकंजा, अब उसी से बैन होगी इमरान खान की पार्टी
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने इमरान खान को लेकर कहा था कि ‘इमरान खान के कारनामे आतंकवादी की तरह हैं।
पिछले 350 दिनों से जेल में बंद हैं इमरान खान।
जेल में रहकर भी सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे।
चुनाव से ठीक पहले इमरान खान की पार्टी PTI का सिम्बल छीन लिया गया था।
इसके बाद इमरान के उम्मीदवार निर्दलीय लड़े और सबसे ज्यादा 93 सीटें जीती।
नवाज शरीफ की पार्टी PMLN को 75 और भुट्टो की पार्टी PPP को 54 सीटें मिली थी।