देहरादून : सीटू ने बस्ती के ध्वस्तीकरण के समय वीर गबर सिंह बस्ती की निवासी सोनम की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया व सरकार से मुआवजे की मांग कर ध्वस्तीकरण की कार्यवही पर रोक लगाने की मांग की है ।
आज सीटू के जिला महामंत्री लेखराज कि , जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र सिंह, प्रेमा, किरण व पंकज गौतम ने बस्ती में पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी किन्तु उपस्थित लगो का कहना था कि सोनम की आयु मात्र 25 वर्ष है उसकी एक पुत्री साढ़े तीन साल व छः माह का बेटा है सोनम की मृत्यू बस्ती तोड़ने व उनकेपास तोड़ने के नोटिस पहुंचने से सदमे में आकर हुई है उपस्थित लोगों ने बताया कि वह बस्तियों के ध्वस्तीकरण से बहुत परेशान थी कि वह कहां जाएगी उनके पास तो ओर कोई भी ठिकाना भी नही है ।
इस अवसर पर सीटू ने सरकार से मुआवजे की मांग के साथ – साथ ध्वस्तीकरण पर रोक की मांग की व इसके लिए भाजपा सरकार के साथ -साथ क्षेत्रीय विधायको को जिमेदार ठहराया है ।