DM कार्यालय पर गरजे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता।

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों की मुख्य मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया धरने को संबोधित करते हैं युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने कहा कि तहसीलों में किसानो का आयदिन शोषण किया जा रहा है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इस रोक लगाई जाए और उन्होंने कहा की मछली तालाबों के पट्टे मालिको को बगैर सूचना दिए ही मछली माफियाओं ने आलाधिकारियों से साठ गांठ कर मछली निकलवा दी जिससे पट्टे मालिक का भारी नुक्सान हुआ है मछली माफियाओं पर तत्काल कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा कायम किया जाए वही जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि जनपद के चारो ओर स्पा सेंटर खुले हुए है जिससे नौजवान बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा इस पर तुरंत रोक लगाई जाए और जनपद फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाई जाए अन्य समस्याओं को लेकर देर समय तक धरना जारी रहा वही मौके पर पहुंचे चकबंदी अधिकारी सीटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम ने किसानो के बीच में बैठ कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया अन्य समस्याओं पर एक सप्ताह का मजबूत आश्वासन दिया उसके बाद धरना समाप्त हुआ।
इस मौके पर अजय त्यागी, मुकेश गुर्जर,विनीत त्यागी,निखिल चौधरी,विशाल फरीदी, दिलशाद प्रधान, शोनू, मनीष मास्टर,अफजल सैफी,अरुण कश्यप,विशाल चौधरी,सोनू चौधरी,अहसान चौधरी, नौशाद,मोनू धीमान, समसाद अहमद,सलमान सलमानी, सिराजुदीन,बाबू भाई, सलीम मलिक, मुस्तफा राणा, सोनू,अन्य उपस्थित रहे।।।