उत्तराखंडदेहरादून

बस्तीवासियों की बेदखली व पुर्नवास की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डल।

समस्या को लेकर बस्ती वासी एमडीडीए जायेंगे।

देहरादून : आज एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका सिंह से भेंटकर उन्हें बस्तीवासियों की समस्या से अवगत किया तथा कहा कि एनजीटी के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान कानून के हिसाब से नहीं तथा अभियान केवल गरीबों के खिलाफ चल रहा तथा अमीर एवं प्रभावशाली कब्जेदारों को छोड़ा ज रहा है ।

बस्तीवासियों को दिये गये नोटिस विधिसम्मत नहीं हैं तथा सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की अवहेलना है ।न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि किसी को हटाओगे तो पहले पुर्नवास करोगे फिर हटाओगे किन्तु यहाँ नगरनिगम व एमडीडीए जोर जबरदस्ती बेदखली पर उतारू है लोग भयभीत हैं जो उजड़ाऐ गये वे खुले आसमान में जीने के विवश है ।

प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे प्रभावितों के लिये सुनवाई का प्रर्याप्त समय दें जिलाधिकारी ने एमडीडीए को न्यायोचित कार्यवाही का निर्देश दिया ।कल बस्तीवासियों द्वारा एमडीडीए जाने का फैसला लिया है ।

प्रतिनिधि मण्डल में सपा के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर एस एन सचान ,चेतना आन्दोलन के शंकर गोपाल ,सीपीएम सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटीयू महामंत्री लेखराज आदि शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button