उत्तराखंडदेहरादून

सीटू से सम्बद्ध संविदा श्रमिक संघ हथियारी व यु.जे.वी.एन.एल महाप्रबंधक व संविदाकार के मध्य समझौता, हड़ताल समाप्त।

देहरादून : सीटू से सम्बद्ध संविदा श्रमिक संघ हथियारी व यु.जे.वी.एन.एल के महाप्रबंधक संजय जोशी व संविदाकार के मध्य समझौता सम्पन्न हो गया इस अवसर पर जारी हड़ताल समाप्त हो गयी ।

इस अवसर पर वार्ता में सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी सचिव लेखराज यूनियन अध्यक्ष नवीन तोमर , बिटू पुंडीर सहित अन्य वर्करों की उपस्थिति में वार्ता हुई वार्ता बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जितेंद्र तयाल , महा प्रबंधक संजय जोशी संविदाकार राजीव चौधरी , संदीप कुमार उपस्थित थे ।

इस अवसर पर श्रमिको की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया व मांगो को सेवायोजक पक्ष द्वारा मैन लिया गया जिसमें श्रमिकों का बढ़ा हुआ रेट लागू करने ईएसआई कार्ड बनाने , बोनस का भुगतान करने, वेतन समय पर देने आदि मांगों पर सहमति हो गई और लिखित समझौता हो गया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button