
देहरादून : नगरनिगम द्वारा भेजे गये नोटिसों पर निष्पक्षता से जांच तथा गरीबों के खिलाफ भेजे गये नोटिसों को निरस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रभावितों ने आज नगरनिगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा नगर आयुक्त नमामि बंसल को प्रभावितों की ओर पांच सौ से भी अधिक हस्ताक्षरों का ज्ञापन दिया गया उन्होंने प्रर्दशनकारियों के मध्य उपस्थित होकर ज्ञापन लिया तथा न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
इस अवसर बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक अनन्त आकाश ,सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,जनवादी नौजवान सभा के नेता विप्लव अनन्त ,बस्ती बचाओ आन्दोलन के नेता नरेंद्र सिंह किरन यादव ,शबनम ,सुरेशी ,बिन्दा मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किया ।सभा की अध्यक्षता मौहम्मद अल्ताफ ने की ।
इस अवसर चांद ,अकरम ,आकिद ,संजय,फिरदौस ,खालिद ,सलीम ,गौरादेवी ,सरोज,कलावती ,नसीम अंसारी ,उषा देवी, माला ,राजीव ,चुनन खान ,मदनमोहन नौडियाल, फरीदन ,राजकली ,सुनीता ,तसलीम ,सुरेश ,विजय,निसार आदि बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल थे ।

