शहडोल : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और मध्य प्रदेश के जिन लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं. वहां पर देश के दिग्गज नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो गया है. शहडोल लोकसभा सीट में भी 19 अप्रैल को ही मतदान होना है. शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है और इसीलिए इस लोकसभा सीट पर देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का भी आना-जाना शुरू है. अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. आज कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सरकार आई तो अग्निवीर को उड़ा देंगे- राहुल गांधी
शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी बहुल सीट है. यहां पर राहुल गांधी ने भी आदिवासियों को साधने की कोशिश की और अपने चुनावी भाषण में आदिवासियों को लेकर आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलित और गरीब वर्ग को लेकर कई अहम बातें कही. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को तो समझाया ही, साथ ही आखिरी में अग्निवीर योजना को लेकर भरे मंच से बड़ा बयान दिया. अग्निवीरों को लेकर राहुल गांधी ने साफ कहा कि ‘सेना नहीं चाहती की अग्निवीर हों, इसलिए अगर हमारी सरकार आई तो हम अग्नि वीर को उड़ा देंगे.’।
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पहले गरीब लोग सेना में जाते थे, तो पेंशन मिलती थी शहीद का दर्जा मिलता था और कैंटीन मिलती थी. अब इन्होंने कहा कि नहीं भैया अब तो हम अग्नि वीर बना रहे हैं. चार युवाओं को लेंगे, 6 महीने की ट्रेनिंग देंगे और चीन वाला सैनिक 5 साल की ट्रेनिंग लेकर आएगा. नतीजा आप समझ जाओ और फिर जब हमारा लड़का शहीद होगा और उसे कहेंगे भैया आपको शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, क्योंकि आप तो अग्नि वीर हो. अग्निवीर को ना कैंटीन मिलेगी, ना उसे पेंशन मिलेगी. मतलब जिसके सामने लड़ेगा उसके सामने वाला कहेगा भैया तुम्हें तो पेंशन भी नहीं मिलती, तुम्हें तो कैंटीन भी नहीं मिलती, मुझे तो कैंटीन, पेंशन और शहीद का दर्जा भी मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं तो आपको साफ बता दे रहा हूं, जैसे ही हमारी सरकार आएगी अग्निवीर जो योजना है, उसे हम रद्द कर देंगे. खत्म कर देंगे उड़ा देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि सबसे मजे की बात यह है कि अग्निवीर योजना आर्मी को भी अच्छी नहीं लगती. यह अगर आप सेना से पूछे कि क्या आप अग्नि वीर को चाहते हैं. सेना ही आपको कहेगी, कि नहीं हमें यह नहीं चाहिए. इससे हमारा और देश का नुकसान हो रहा है. अग्नि वीर योजना पीएम मोदी ने बनवाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सेना चाहती तो मैं स्टेज से कभी नहीं कहता कि हम अग्नि वीर को रद्द कर देंगे. सेना चाहती है की अग्नि वीर रद्द हो और इसीलिए हम अग्नि वीर को रद्द करने जा रहे हैं”
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी बाणगंगा मेला ग्राउंड (शहडोल) में विशाल जनसभा में शामिल हुए।
जातिगत जनगणना और इकोनॉमिक सर्वे पर जोर
राहुल गांधी ने अपने इस चुनावी भाषण में एक बार फिर से जातिगत जनगणना और इकोनॉमिक सर्वे कराने पर भी जोर दिया. राहुल गांधी ने कहा की जातिगत जनगणना दूध का दूध पानी का पानी कर देगा. उसके बाद इकोनॉमिक सर्वे, धन का सर्वे हिंदुस्तान में कितना धन है. किसके पास कितना है. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे चोट लगती है,तो कहते हैं कि एक्सरे कराओ, सब साफ हो जाएगा.वैसे ही जातिगत जनगणना में भी सब पता चल जाएगा. किसके पास कितना धन है, लेकिन पीएम मोदी इससे डर रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि दलितों, आदिवासी,पिछड़ों और गरीबों को उनका हक मिले. यह नहीं चाहते कि सच्चाई हिंदुस्तान के 90% लोगों के सामने आ जाए, क्योंकि इन संस्थानों में तो आपका कोई है ही नहीं. उन्होंने कहा कि जिसको आप पब्लिक सेक्टर कहते थे, जहां आपको परमानेंट जॉब मिलता था. उसको एक के बाद एक के बाद एक प्राइवेटाइज कर दिया. इसके अलावा अपने चुनावी सभा में राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी शब्द को लेकर भी बीजेपी को जमकर घेरा।