
देहरादून : अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने विचार गौष्ठी का आयोजन डी.एल.रोड /अम्बेडकर चौक पर किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष अधोइवाला के भूतपूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने छुआ -छूत के खिलाफ बौद्ध धर्म अपनाया उन्होंने हिन्दू धर्म में गैर बराबरी का पूरी जिंदगी विरोध किया।
उनके द्वारा रचित संविधान के द्वारा दलितों ,पिछडो , महिलाओं , वंचितों को अधिकार दियो जिसे शासक वर्ग मिटा देना चाहता है, उन्होंने अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने व समाज मे गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष करने की बात कही ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि बाबा सषेब अम्बेडकर द्वारा हिन्दू धर्म मे रह कर बहुत संघर्ष किया किन्तु उन्होंने कहा कि पैदा में हिन्दू धर्म मे हुआ वह मेरे बस में नही था किंतु में हिन्दू धर्म मे नही मरूंगा ।
इस अवसर पर भीम आर्मी के कपिल कुमार , संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी , महामंत्री अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष दिलेराम रवि , पंकज गौतम , विजय कुमार , बलदेव सिंह , गेंदा सिंह , मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।

