
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र निवास स्यालु नंगला जमील अहमद अंसारी ने कहा की मुसलमान को चाहिए वह अपने बच्चों को दीनी वे दुनिया तालीम दे और अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर आईएएस आईपीएस बनाएं ताकि वह देश की सेवा करें भारत देश का नाम दुनिया में रोशन करें अपने बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम जैसा साइंटिस्ट वे राष्ट्रपति बनाएं देश और दुनिया में मुसलमान का नाम हो मुसलमान को चाहिए गरीब मजलूमो, पड़ोसियों की मदद करें चाहें वह किसी भी धर्म का हो भारत देश मुसलमान का भी है क्योंकि इसे आजाद कराने में मुसलमान ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मुसलमान देश का वफादार है और हमेशा रहेगा जमील अहमद अंसारी ने कहा अंसारी बरादरी को एक जुट कर एकता बनाने की कोशिश करते हुई समाज को जागरूक करते हुए बताया है हम सभी अंसारी बिरादरी को एक होकर चलना है घर घर जाकर तालीम को पहुंचाने का काम करेंगे और उन्होंने आगे सितारों में इतनी हिम्मत नहीं कि वह हमारी किस्मत का फैसला करें बल्कि हमारी किस्मत हमारे हाथों में है आज भी जीवन के कई मोड़ पर इस तरह के विचार हमारे लिए दुआ की तरह काम करते हैं इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि एक बेहतर इंसान अपने सुविचारों और कर्मों से ही बन सकता है हमारी सोच ही है जो हमे सफल या असफल बनाने की योग्यता रखता है। अंसारी समाज से कुरीतियों को रोकने के लिए बहुत बड़ी पहल करते हैं हुए एजेंडा जारी किया है जिसमे नशा जुआ डीजे बजाना बरात चढ़ाना बाप की जायदाद में लड़की, का अधिकार लड़की पक्ष से मुंह से मांग कर दहेज़ या खाना लेना बाल मजदूरी मगनी में चीज कपड़ा कम आने पर रिश्ता तोड़ना आदि कुरीतियों को लेकर अंसारी समाज रोकने में नजर आ रहा है *जमील अहमद अंसारी* ने कहा की हम सभी वर्ग सभी समाज के लोगो से अपील करते हैं की वह भी अपने अपने समाज से इन कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आए और गरीब मां बाप के काधों पर बेटियो को बोझ न बनने *राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी को बताया की कोई इंसान जब तक समाज में इज्जत नही पा सकता जब तक की वह शिक्षा का दामन ना थाम ले हमे अपने बच्चो को शिक्षित करने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी वह देने के लिए तैयार है।


