उत्तराखंडदेहरादून

अधिकारियों की मिली भगत से किसानों को हो रही परेशानी : शर्मा।

देहरादून : मंगलवार को देहरादून स्थित आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की और से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (WF)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने की उन्होंने पत्रकारों को बताया कि किसानों के साथ किस तरह से प्रशासन की मिली भगत से किसानों को परेशानी खड़ी हो रही है।

किसान आंदोलन से समस्या को हमेशा समय-समय पर भारतीय किसान यूनियन उजागर करती आई है। साथ ही पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर बिंदुवार किसान भाइयों की समस्याओं से अवगत कराया।

वहीं इस दौरान भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा ने पत्रकारों को किसान भाइयों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी किसान भाइयों की ओर से सरकार से मांग करते हैं।
1- किसानों के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटी में कोई संशोधन ना हो, बाहर का व्यक्ति किस ऑन के अलावा कोई मेंबर ना बने, केवल किसान ही समिति का मेंबर हों।
2- किसानों के लिए ट्यूबवेल की बिजली फ्री की है तो वह पूर्ण रूप से फ्री हो, उसके मीटर ना लगे।
3- पूरे उत्तराखंड में वन विभाग की मिली भगत से हरे-भरे पेड़ काटे जा रहे हैं जिसमें अधिकारी सम्मिलित है।
4- शासन, प्रशासन की मिली भगत से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग हो रही है। वहीं जिसमें एमडीडीए के अधिकारी चुप्पी सादे हुए हैं, सिंचाई विभाग की सभी खेतों की नली बंद हो गई, किसानों को पानी की दिक्कत हो रही है।
5- चेकिंग के नाम पर पुलिस किसानों को बेवजह परेशान करती है जो तत्काल बंद हो।
6- उत्तराखंड व अन्य राज्यों में भी कृषि उत्पादों पर मण्डीयों में शूल के नाम पर अवैध वसूली बंद हो। प्रदेश के सभी मण्डीयों में किसानों के ठहरने की व्यवस्था हो।
7- गन्ना बकाया भुगतान कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दिया जा रहा है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
8- एचडीडी के भ्रष्ट अधिकारियों के अवैध सम्मिलित की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।
9- निरंजनपुर में B3 ट्यूबवेल चालू हालत में है। भू माफिया द्वारा नालियां बंद कर दी गई, इसलिए ट्यूबवेल बंद है।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के कई पदाधिकारीयों ने भाग लिया।, जिसमें सोमदतत शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरुण शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता, अशोक चौधरी जिला अध्यक्ष, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह गुरुजी,इरशाद अंसारी, राजीव थपलियाल प्रदेश उपाध्यक्ष, पदम सिंह, चिरंजीव सहगल, अंकुर अहलावत आदि शामिल थे।

इस प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे और सरकार इस पर कार्रवाई या एक्शन नहीं लेती, एवं एमडीडीए विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारीयों की मिली भगत बंद नहीं हुई तो मजबूरन किसान यूनियन के लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button