टीएम हेल्थ केयर सेंटर का हुआ उद्घघाटन।
नसीम अहमद
स्योहारा (बिजनौर) टीएम हेल्थ केयर सेंटर का भव्य उद्घघाटन सुरजननगर ग्राम भवानीपुर मै हुआ। जिसका शुभारंभ मेरठ से आय डॉ बंधु कवि त्यागी, डॉ लईक, एवं डॉ गुलफ्शा व डॉ तहरीम फातिमा ने फीता काटकर किया। टी एम हेल्थ केयर सेंटर के स्वामी मुस्तकीम अहमद स्योहारा निवासी ने बताया की इस हॉस्पिटल का मकसद लोगो की सेवा करना है और हर रविवार को एक निशुल्क केम्प का आयोजन किया जाया करेगा। जिसमे पुरुष,महिलाओ व बच्चों का सभी प्रकार की बीमारियों का सफल इलाज उचित मूल्य पर किया जायेगा। जिससे गरीब असहाय लोगो को इसका फायदा मिलेगा। जिसमे सभी बीमारियो का इलाज होम्योपैथिक व अलोपैथिक यूनानी दवाई के ज़रिये किया जायेगा। और चेकअप भी किया जायेगा। जिसकी शुरुआत पहले ही दिन से फ्री मेडिकल कैम्प लगा कर दी गयी है। जिसमे मौजूद डॉ लईक,डॉ दानिश ज़ैदी, डॉ तहरीम ,डॉ गुलफ्शाह, डॉ शरीफ, डॉ उबैद, डॉ चाँद बाबू अन्य शामिल रहे। टी एम हेल्थ केयर सेंटर के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि के रूप मे रहे नौशाद प्रिंस,शावेज़ शेख ,फैज़ान खान, कुर्बान अली, सुभान फरिदि,वीर सिंह,राजा भाई आदि शहर व गाँव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। आखिर मे हॉस्पिटल स्वामी मुस्तकीम अहमद ने सभी लोगो का जलपान कराकर व मिठाई देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया।
बॉक्स
हॉस्पिटल स्वामी मुस्तकीम अहमद पूर्व सभासद ने फ्री मेडिकल कैम्प लगाकर गरीब वर्ग के लोगो की फ्री मेडिकल जाँच ब्लड जाँच, कलिपिलिया की जाँच, शुगर आदि गरीब पुरूष महिलाओ का निशुल्क कराकर मुस्तकीम अहमद को गरीबो ने नेक दुवाओ से नवाज़ा और मुस्तकीम अहमद ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।