उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

अवसर मिले तो खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं।

देहरादून : गौतम बॉक्सिंग संस्था एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के समन्वय से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय यूथ एवं एलिट बालक बालिका टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून में संपन्न हुआ ।

मुख्य अतिथि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक के प्रतिनिधि प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के उपखंड अधिकारी इंजी. बबलू सिंह एवं बॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल डेलीगेट डॉ धर्मेंद्र भट्ट कर्नल मनोज ठाकुर कप्तान अरुण ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग गौतम बॉक्सिंग संस्था के अध्यक्ष कर्नल डी के प्रधान रामेंद्र सिंह गोरखाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह डॉ माया डॉ रजत शर्मा एवं डॉ. मिमोह के साथ ही रिंग ऑफिशियल के रूप में देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री नरेश गुरुंग पदम बहादुर गुरुंग उमेश कुमार मौर्य अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार ऐरी तुषार जायसवाल संध्या थापा प्रियंका सिंह पूजा नेगी अश्वनी थापा प्रदीप थापा विजय ठाकुर संजय चौहान गोरखाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने आयोजन में सहयोग किया।

 

विजेताओं की सूची

एलिट मैन – गोल्ड मेडल – मनीष सिंह दक्ष पाठक कपिल दीपक अभिषेक अंकित अभिषेक नमन ठकुरी अर्जुन साहू मयंक

सिल्वर मेडल- अनिल भंडारी अंशु अभय अजय अमनदीप गौरव सिंह जसवीर हर्ष बिष्ट सोमनाथ राहुल राकेश रावत

कांस्य पदक- अर्पित विकास पासवान सर्वजीत अर्पित मोहित अनमोल सौरभ सूरज

एलिट वूमैन गोल्ड मेडल – आरती थापा कृतिका नेगी निहारिका ओसियन नंदिनी

सिल्वर मेडल- तनीषा रुक्मिता तमता राजनंदनी जोशी माधुरी धीमान तनुजा मानवी

कांस्य पदक- सुधा पवार

यूथ मैन- गोल्ड मेडल- मयंक वैभव कारकी संदीप सुमित जीवितेश वंश अभय

सिल्वर मेडल- सूर्यांश सागर बिष्ट हर्षित रावत आदित्य गजबान दीपक सानिधिया अवनीत

कांस्य पदक- आरिफ रवि देव दीपराज वंश

सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button