
देहरादून : परिवहन विभाग कार्यालय में पंजीयन संख्या 0001 की नीलामी रिकर्ड मूल्य पर हुई UK 07 FT के कुल 25 आकर्षक पंजीयन संख्या पर 57 आवेदकों द्वारा नीलामी में भाग लिया।
आकर्षक पंजीयन संख्याओं की नीलामी प्रक्रिया दिनांक 01/04/2024 से शुरू हुई जोकि दिनांक 10/042024 सायं 05: 00बजे तक चली।
जिसमें 0001 पंजीयन संख्या रिकॉर्ड मूल्य रुपए 8,45,000/- पर प्राइवेट कंपनियों के द्वारा नीलामी में लिया गया।
आकर्षक पंजीयन संख्या 0008 ट्रस्ट द्वारा रुपए 2,75, 000/- में व 0008 एक आवेदक द्वारा रुपए 1,23,000/- में नीलामी में लिया गया।
नीलामी विजता आवेदकों को 30 दिन के अंदर वाहन क्रिय कर वहां पंजीयन करने का समय दिया गया है।
कल 25 आकर्षक पंजीयन संख्याओं की नीलामी से परिवहन विभाग को रूपये 19,16,000/- का राजस्व होने की संभवना है।

