देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा मुजफ्फरनगर गोली काण्ड पर न्यायालय द्वारा उक्त गोली काण्ड को अंजाम देने वालों को दोषी करार देने पर न्यायालय का आभार प्रकट किया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हम पिछले 30-वर्षों से प्रत्येक 02-अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं औऱ न्याय यात्रा निकालते थे औऱ आज न्यायालय के आदेश से उन सभी राज्य आंदोलनकारी व शहीद परिवारों को अवश्य राहत मिली हैं।
प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इस सुखद फ़ेसले को सुनने के लियॆ शहीद रवीन्द्र रावत (पोलू) के माता पिता आज इस दुनिया में जीवित नहीं हैं अभी पिछले वर्ष ही माता जी का भी देहान्त हो गया था।
शकुन्तला नेगी व सुलोचना भट्ट ने न्यायालय के फ़ेसले पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि देर आया लेकिन राज्य आंदोलनकारियों के लियॆ राहत लेकर आया आखिर 30 वर्षों का इन्तजार कम नहीं होता। इस फ़ेसले से शहीद आत्माओं को अवश्य शान्ति मिलेगी।