देहरादून : आज विभिन्न राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों ने देहरादून के प्रमुख चौराहों में टायलेट्स बनाने तथा बन्द टायलेट्स को खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर उनके नाम ज्ञापन दिया उनकी ओर से ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट ने लिया उन्होंने अपने स्तर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन देने वालों सीपीएम के राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,माला गुरूंग सुधा देवली ,एस एफ आई के हिमान्शु चौहान ,एजाज ,सीटू के कृष्ण गुनियाल ,रामसिंह भण्डारी चेतना आन्दोलन के शंकर गोपाल आदि प्रमुख थे ।