देहरादून : वाममोर्चा सीपीआई ,सीपीआई (एम) तथा सीपीआई (एम एल) ने आज चुनावी बांड में संदिग्ध भूमिका के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर में चुनावी बान्ड पर मोदी सरकार तथा एसबीआई की कथित भूमिका के खिलाफ कड़े शब्दों में निन्दा की तथा कहा सर्वोच्च न्यायालय की कड़क टिप्पणी तथा कल के निर्णय के बावजूद एसबीआई के प्रबन्धक वर्ग की गैरजिम्मेदाराना रवैये की आलोचना करते हुये चुनावी बॉन्ड की खुलासे की जोरदार मांग की है ।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युषसिंह के माध्यम चैयरमैन एसबीआई को दिया तथा एक ज्ञापन एजीएम बैंक माध्यम से चैयरमैन को भेजा गया,
इस अवसर पर सीपीएम राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ,सीपीएम एम एल के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ,सीपीआई के एस एस रजवार ,सीपीआई एम जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,कमरूद्दीन ,माला गुरूंग ,एस एफ आई महामंत्री हिमान्शु चौहान ,शैलेन्द्र परमार,मनोज कुंवर ,उमा नौटियाल ,सीटू के किशन गुनियाल ,भगवन्त पयाल ,रविंद्र नौडियाल ,रामसिंह भण्डारी ,मामचंद ,होशियार सिंह ,महिपाल सिंह ,इन्द्रेश नौटियाल ,कमलेश खन्तवाल साक्षी ,एन एस पंवार ,अर्जुन रावत ,एजाज आदि बड़ी संख्या शामिल थे ।