उत्तराखंडदेहरादून

बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी/अपहरण की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।

बुजुर्ग की हत्या कर शव को देवबन्द ले जाकर नहर में दिया था फेक।

देहरादून : दिनांक 07-02-2025 को वादनी निधि राठौर पुत्री श्याम लाल निवासी पीठावाला, चंद्रमणी पटेलनगर देहरादून थाना कोतवाली पटेलनगर पर गुमशुदगी अंकित करायी कि उनके पिता श्याम लाल गुरु अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-डीटी-1685 से बिना बताए घर से कहीं निकल गये थे, जिन्हे उनके द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ व संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, पर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 140 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि श्री श्यामलाल गुरुजी द्वारा घर से निकलने से पूर्व किसी गीता नाम की महिला से फ़ोन पर बात की थी, जिस पर सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित करने पर गुमशदा श्यामलाल व उक्त महिला के मध्य घर से निकलने के बाद 03 से 04 बार और बात होना प्रकाश में आया, साथ ही गुमशुदा श्यामलाल गुरुजी व उक्त महिला तथा उसके पति की लोकेशन के भी एक ही स्थान पर होने की जानकारी मिली।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा गुमशुदा श्यामलाल की तलाश हेतु उनके घर व आस पास के मार्गाे की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया, तो गुमशुदा श्यामलाल का घर से निकलकर अपनी मोटरसाइकिल से किशन नगर चौक होते हुए उक्त महिला के घर के पास तक जाना प्रकाश में आया, लेकिन गुमशुदा श्यामलाल गुरु जी के वापस आने की कोई भी फुटेज पुलिस को प्राप्त नही हुयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध महिला गीता व उसके पति के सम्बंध में जानकारी की गई तो उक्त दोनों का अपने घर से फरार होना तथा दोनो के मोबाइल नंबरो का बंद होना पाया गया।

सर्विलांस के माध्यम से जानकारी में कुछ अन्य सन्दिग्ध नम्बर प्रकाश मे आये, जिनसे दोनो संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा श्याम लाल की गुमशुदगी के बाद संपर्क किया गया था। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिला गीता के मायके देवबंद सहारनपुर दबिश देते हुये उसके भाई अजय कुमार पुत्र रामपाल को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसने गीता तथा उसके पति हिमांशु चौधरी द्वारा गुमशुदा श्याम लाल की हत्या करने तथा उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी धनराज चावला पुत्र संजय चावला निवासी कैलाशपुर कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर के साथ शव को ठिकाने लगाने की बात बताई गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त धनराज चावला को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उनका 03 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया है।

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 02-02-2025 को गीता द्वारा उनसे सम्पर्क कर उन्हे बताया कि उसके द्वारा अपने पति के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है तथा उक्त शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके द्वारा उन्हे देहरादून बुलाया गया, जिस पर अभियुक्त अजय दिनांक 03 फरवरी को तथा अभियुक्त धनराज 04 फरवरी को अपनी कार लेकर देहरादून आया, जहाँ उनके द्वारा मृतक श्यामलाल के शव को प्लास्टिक के सफेद कट्टे में रस्सीयो से बाध कर कार की डिग्गी में अन्य घरेलू सामान के साथ रखकर उसे देवबंद ले गए तथा मृतक की स्प्लेडर मोटर साईकिल को आईएसबीटी बस अड्डे के आगे रोड से लगे एक खाली प्लाट में एकांत स्थान पर खड़ा कर दिया तथा नम्बर प्लेट को निकालकर वही कबाड मे फेक दिया, जिससे पुलिस की जाँच यह लग सके कि मृतक श्याम लाल अपनी मोटर साइकिल को बस अड्डे के पास खडा कर कही चला गया है।

देवबंद पहुँचकर तीनो अभियुक्तों द्वारा साखन की नहर में मृतक के शव को फंेक दिया तथा मृतक की जैकेट, जूते, मोबाईल फोन व अन्य समान को एक काली पन्नी के अन्दर रखकर उसी नहर में फेक दिया था ।

अभियुक्त हिमांशु देहरादून के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान का एमबीबीएस का छात्र है।

उक्त अभियोग मे फरार अभियुक्त गीता एवं हिमांशु की गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तथा मृतक श्यामलाल गुरुजी के शव को बरामद करने हेतु प्रयास जारी है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- अजय कुमार पुत्र रामपाल निवासी कायस्थ वाडा सनी कॉलोनी मुकरबा रोड देवबंद सहारनपुर उम्र 22 वर्ष।
2- धनराज चावला पुत्र संजय चावला निवासी कैलाशपुर कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उम्र 30 वर्ष

*वाँछित अभियुक्त :-*

1- गीता पत्नी हिमांशु
2- हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती, सुनहरा रोड, रुड़की हरिद्वार

*अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण :-*

1- मृतक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यू0के0-07-डीटी-1685
2- मोटर साईकिल के कागजातो की छायाप्रति

*पुलिस टीम-*

1- नि० प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- उ०नि० योगेश दत्त, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- उ०नि० देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- उ०नि० दीनदयाल सिह
5- हेड कानि0 मनोज कुमार
6- हेड कानि0 दीप प्रकाश
7- कानि0 अरशद अली
8- कानि0 विकास कुमार
9- कानि0 आबिद अली
10-कानि0 हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा
11-कानि0 विनोद बचकोटी

*एसओजी टीम :-*

1- निरीक्षक विनोद गुसाँई (प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून)
2-उ0नि0 कुन्दन राम
3-उ0नि0 विनोद राणा
4-हे0कानि0 किरन कुमार
5-कानि0 ललित कुमार
6-कानि0 विपिन राणा
7-कानि0 पंकज कुमार
8-कानि0 अमित कुमार
9-कानि0 नरेन्द्र
10-कानि0 लोकेन्द्र
11-कानि0 आशीष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button