राजनीतिराष्ट्रीय

धीरज शर्मा बने I.N.D.I.A गठबंधन के IYF के राष्ट्रीय संयोजक।

नई दिल्ली : इंडिया यूथ फ्रंट के दिल्ली के लोधी इस्टेट स्थित मुख्यालय पर हुई बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी पार्टियों के यूथ इकाई ने सर्वसम्मत से एनसीपी (पवार गुट) के युवा कद्दावर नेता धीरज शर्मा को INDIA Youth Front (IYF) का राष्ट्रीय संयोजक चुना, इस अवसर पर कांग्रेस, एनसीपी(पवार गुट), सपा, आरजेडी, आप, लेफ्ट, मुस्लिम यूथ लीग, पीडीपी, AIYF, DYFI सहित सभी पार्टी मौजूद थे l

धीरज शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं इंडिया गठबन्धन का आभार व्यक्त करता हुं, मैं युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं बेरोजगारों का इंडिया गठबन्धन का आवाज बनूंगा एवं भाजपा द्वारा 140 करोड़ जानता को भ्रमित करने की झूठी गारंटी को बेनकाब कर आगामी चुनाव में भाजपा की हार को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात काम करूंगा l

हम मार्च के दूसरे सप्ताह में किसानों और नौजवानों के समर्थन से विशाल रैली का अयोजन करूंगा, उसके बाद यूपी, हरियाणा, कर्नाटक समेत पूरे देश में युवाओं किसानों के समर्थन से युवा विशाल रैली करके भाजपा सरकार पर हल्ला बोलेंगे, बेरोजगारी, मह¡गाई, युवाओं की राजनीतिक भागीदारी जैसे मुद्दों को लेकर पूरे देश में INDIA Youth Front (IYF) करेगा बड़ा प्रदर्शन l

मोदी बीजेपी की युवाविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिये पूरे देश में बूथ स्तर तक टीम बनकर तैयार है, आज राष्ट्रीय संयोजक के साथ टीमों के गठन को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जल्दी पूरे देश में बूथ स्तर की टीम का होगा गठन l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button