60 लाख की अबैद शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
चंदौली : जिले की स्वाट सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब लादकर बिहार की तरफ जा रही एक ट्रक को तस्कर समेत घेराबंदी कर जीटी रोड़ पर बड़े साहब के ढाबे के पास से पकड़ा है पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पहले तो उसने बताया कि ट्रक में खाद की बोरियां लदी हैं जिसकी बिल्टी मेरे पास है लेकिन जब ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर तिरपाल हटाकर देखा गया तो बोरियों में धान की भूसियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां थी ट्रक से कुल 705 पेटी शराब बरामद की गई है ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप मे बताया साथ ही कहा कि ट्रक मालिक द्वारा शराब ट्रक में लोड कराया गया और फर्जी बिल्टी बना कर दिया गया था शराब लादकर हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है अवैध शराब की सकुशल डिलीवरी कराए जाने के एवज मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।