देहरादून : अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के बैनर चले आज डीएल रोड चौक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का पुतला फूंका, इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि रामपुर के अंदर दलित युवक की गोली मारकर हत्या करना आदित्यनाथ की सरकार का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ दलित विरोधी नहीं अल्पसंख्यक विरोधी भी है व उनके गरीबों के मकान को तोड़ने और उनकी झोपड़ियां को तोड़ने तक सीमित है उन्होंने कहा कि रामपुर की घटना दर्दनाक है इसका सर्वत्र विरोध होना चाहिए और दलितों को आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को नाकाम करना चाहिए और 2024 में जनता इन्हें धूल चटाने का काम करेगी।
इस अवसर पर अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि अंबेडकर युवक संघ हर समय दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन करता रहेगा और उन्होंने इस घटना को पूरे देश के अंदर गंभीरता से लिया और देश का दलित वर्ग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने मांग की मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए और जो घायल है उनका इलाज किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष ने कहा कि आज दलित समाज व्यथित है और उसके अंदर रोष व्याप्त है भारतीय जनता पार्टी के इस कुकृत्य को समाज कभी माफ नहीं करेगा और उन्होंने भी कहा कि आने वाले समय में जो चुनाव आएंगे 2024 में उसमें दलित समाज में हैं धूल चटाने का काम करेगा इनको हराने का काम करेगा।
इस अवसर पर अशोक कुमार, शेखर, कपिल ने अपने विचार व्यक्त किये संजय सिंह गोपीचंद, प्रकाश, विक्की कुमार, सोनू कुमार, रजनीश कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, रोहित कुमार, चंद्रपाल, अमन उज्जवल, नवनीत सेठ सहित आदि लोग उपस्थित थे ।