देहरादून : आज रात्रि 8:40 के आसपास एक वेन्यू कार किसका नंबर UK 07 FF 5410 जो रायपुर से घंटाघर की तरफ जा रही तभी अचानक रायपुर थाने के सामने बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें बैठे तीन लोगों के हल्की चोटे आई है।
दुर्घटना का कारण बिजली का पोल बताया जा रहा है, जो लम्बे समय से बीच सड़क पर लगा दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, रायपुर थाने के सामने लगे बीच सड़क पर बिजली के पोल काफी समय पहले साइट होने चाहिए थे, ताकि इस तरह की किसी भी घटना से बचा जा सके।
दुर्घटना के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया जिसको लोकल लोगों व रायपुर थाने के सहयोग से खुलवाया गया।