नई दिल्ली : राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार सोनिया गांधी निर्विरोध चुनी गई हैं. लोकसभा में 6 कार्यकाल पूरा करने के बाद उच्च सदन में यह उनका पहला कार्यकाल होगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के चुन्नी लाल गरासिया तथा मदन राठौड़ मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया तथा मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया.
वैष्णव और बीजद के दो नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं बीजू जनता दल (बीजद) के देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया मंगलवार को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्वाचन अधिकारी अबनिकांता पटनायक ने आज दोपहर नामांकन वापस लेने की समयसीमा बीत जाने के बाद निर्वाचित व्यक्तियों के नामों की घोषणा की।
भाजपा प्रत्याशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओड़िशा के सत्तारूढ़ दल बीजद के समर्थन से राज्यसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए हैं. वैष्णव ने नामांकन दर्ज करने के आखिरी दिन 15 फरवरी को अपना पर्चा जमा किया था जबकि दो बीजद प्रत्याशियों ने 13 फरवरी को नामांकन पत्र भरा था. तीन राज्यसभा सदस्यों– वैष्णव तथा बीजद के प्रशांत नंदा और अमर पटनायक का कार्यकाल इस साल अप्रैल में पूरा हो जाएगा. यह चुनाव प्रक्रिया इन्हीं रिक्तियों को भरने के लिए की गयी।
वहीं, गुजरात से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवार भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. महाराष्ट्र से बीजेपी के अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी, डॉ अजीत गोपछड़े जीत गए हैं. वहीं, शिवसेना से मिलिंद देवरा, एनसीपी से प्रफुल पटेल और कांग्रेस से चंद्रकांत हंडोरे निर्वाचित हुए है।