हिन्दू युवा वाहिनी ने किया ओवैसी का पुतला दहन।
ओवैसी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग।

चंदौली : हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा तेजप्रताप सिंह के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रोडवेज बस स्टैंड से असदुद्दीन ओवैसी का मुर्दाबाद देशद्रोह के नारा लगाते हुए वीआईपी गेट पर पुतला फूंका। हिन्दू युवा कार्यकर्ताओ ने असदुद्धीन ओवैसी मुर्दाबाद के नारे लगाये। कहा की ओवैसी का ये काम देश विरोधी है यदि भारत में रहना है तो भारत मां की जय कहना है इस दौरान ओवैसी द्वारा संसद में जय फिलस्तीन बोलने की कड़ी निंदा की गई हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलामंत्री
तेजप्रताप सिंह लखडु ने कहा कि संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन बोला है जो देश विरोधी है, इसलिए पूरे भारतवासियों के दिलों पर गहरी सहमति है। संवैधानिक मूल्यों के आधार पर ओवैसी की सदस्यता को तुरंत समाप्त करके उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कृत्य के लिए उन्हें जेल में डालना चाहिए, ताकि फिर कोई माँ भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे इस अवसर पर तेज प्रताप सिंह अंकित गुप्ता गुड्डू सिंह आशीष जयसवाल गोल्डी उमेश प्रिंस राकेश तिवारी राजू पांडे राजेंद्रे चौहान मंटू गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।


