उत्तर प्रदेश

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सत्यपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर, प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद सत्यपाल सिंह ने बच्चों को संबोधित किया। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर व प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने भी बच्चों को संबोधित किया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, वेस्टर्न हिप हॉप नृत्यों तथा शिक्षाप्रद लघु नाटिकाओं के द्वारा उपस्थित दर्शक दीर्घा को मंत्र मुक्त कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया, जिसमें रिया, शगुन, आराध्या, रितिका, अक्षा व काजल ने प्रतिभाग किया। इसके बाद अक्षि, अदा, वैष्णवी, सुहाना, अशफा, राफिया, मांसी, सलोनी आदि छात्राओं ने स्वागत गान द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने गीतासार, भरतनाट्यम, शिव तांडव, श्री राम जानकी, राजस्थानी घूमर, गुजराती गरबा, झांसी की रानी, कठपुतली डांस, मेरा जूता है जापानी, हम इंडिया वाले, लकड़ी की काठी, गैसोलीना, हवन करेंगे, मेरा भारत, पढ़ोगे लिखोगे, ओम साई राम आदि गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपूर्व, अभि, कबीर, युग, अनन्त, यश, अरनव, युगांश, अयांश, काव्या, माही, गार्गी, नायरा, अवनी, वन्या, अशवी, आराध्या, अलीना, दिशानी, नक्ष, शौर्य, अथर्व, अर्जुन, प्राची, दृष्टि, अदीबा, मानवी, अनाया, कनक, देव, निर्णय, कुंज, माज, कुनाल, हार्दिक, कवि, केशव, यथार्थ, अनिरुद्ध, प्रीत, माधव, शिवांशु, रनवीर, योग्य, अर्पित, मयंक, सुएब, सक्षम, लक्ष्य, आरव, सात्विक, तन्नु, इषिका, कनिका, मैरन, भूमिका, परिधि, हर्ष, समर, अनमोल, लविश, अनुभव, अभिनव, उज्जवल, हिमांजय, निहारिका, प्रियांशी, लिपिका, उन्नति, अनुप्रिया, प्रग्या, मान्या, अविरल, विशाल, प्रशांत, रमन, केतन, गौरवान्वित, आदित्य, अक्षय, काजल, शिवा, भूपेंद्र, अम्बुज, गौरांश, सर्वेश, अभिनव आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेधावी छात्र अर्जुन शर्मा को कक्षा 12 एवं विजय सिंह को कक्षा 10 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए एंजेल्स प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। रचित मित्तल व रिया गर्ग को आईआईटी एडवांस व अर्जुन शर्मा, मानवी त्यागी व आर्यन मनी को नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एंजेल्स आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वंशिका, वैष्णवी, नैंसी, निशान्त, अरनव, अक्षतराज, लक्की, सुक्रांत, तनीषा व इप्शिता को , स्पोर्टस चैंपियन ऑफ द ईयर। अविका, चारवी, निहारिका, यशिका, अक्षित व वंशिका को सुंदर लेखन। पार्थ, आरव, रिदम, अविका, आदर्श को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मणिका, राशि, आरजू, अनुष्का, वाणी, वंशी, साजिया, अक्षित, उदित, देवांश, यश, फैजा, आलिया, रितिका, प्रतीक्षा, अक्षरा, अविका आदि छात्र-छात्राओं ने शिक्षक ऋतुराज व सागर के संरक्षण में किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर नन्दलाल डोगरा, मनोज गोयल, कपिल गुप्ता, जयकुमार, प्रकाश मलिक, संजय रहेला, नीरज कौशिक, सूरजपाल सिंह, राकेश जैन आदि गणमान्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button