जबरदस्त हादसा, बस और कार में लगी आग, पांच लोगों की जल कर मौत।

मथुरा : महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस और कार में भीषण टक्कर हो गई, टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई, इसके चलते कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, बस में सवार कई लोगों ने खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंचीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस का अचानक टायर फट गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी बस में टकरा गई. टक्कर के कारण बस और कार में आग लग गई, बस में सवार यात्रियों ने खिड़की से बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाई. लेकिन, कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और प्रशासन की टीम शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार और बस पूरी तरह जल चुकी थी, कार और बस करीब एक घंटे तक जलती रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का अचानक टायर फट गया था, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, इसी दौरान पीछे से आ रही कार बस में घुस गई और टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई, हादसे में कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हुई है, इनमें से अभी एक ही शिनाख्त हो पाई है, बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।


