
देहरादून : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय शिमला रोड मेहूवाला माफी देहरादून मे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
झण्डारोहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली ने कहा कि कट्टरपन्थी कभी भी राष्ट भक्त नही हो सकता है कट्टरता देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है, आज कट्टरपन्थीयो से देश का संविधान बचाने की जरूरत है।
झण्डारोहण कार्यक्रम में देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद किया गया और देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को खिराज ए अकीदत पेश की गई।
झण्डारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने की और संचालन समाजवाद पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हारून सलमानी जिला सचिव पुष्कर सिह, सहसपुर विधानसभा के अध्यक्ष मुहम्मद फेज, समाजवादी नेता गुलशेर राणा, आशू अंसारी, मास्टर बिरमसिह, एसजीआरआर (पीजी) कालेज के पूर्व महासचिव अकमल अली, मुहम्मद इरफान शाबरी, अब्दुल मलिक, मुहम्मद दानिश, मथुरा प्रसाद थापा, समीर मलिक, रोहित सिह, आरिफ शाह, सोहेल अंसारी, परवेज अहमद, सन्दीप सिह, राव रफी अहमद, मुस्तफा अंसारी, राव फरदीन, मुहम्मद युनूस, साजिद अंसारी, रामकुमार, रहीम अली, राव दानिश, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग ने भाग लिया और मिष्ठान वितरण किया गया।

